आपका हमारे कल्यान एस्ट्रोलॉजी के यूट्यूब चैनल पर एक बार फिर से स्वागत है ।
श्रीराम भक्त हनुमान जी को 11वें रुद्रवतार के रुप में जाना जाता है। इसके अलावा राम भक्त हनुमान को चिरंजीवी होने का वरदान प्राप्त है।
आज में आपको हनुमान जी के वह 11 मन्त्र बताने जा रहा हु। जिनका यदि आप 108 बार रोज 108 दिनों तक पाठ करते है तो आपको उस मन्त्र से संबंधित फल तुरन्त प्राप्त होना शुरू हो जाएगा ।
अगर आप ओर ज्यादा मात्रा ने फल प्राप्त करना चाहते है तो आप 1008 मन्त्रो का जाप 108 दिन तक रोज करे ।
सेवा भावना रखे ,क्रोध व अहंकार से दूर रहे।
मंगलववार को हो सके तो हनुमान जी का व्रत रखे अगर न रख सके तो नमक का सेवन न करे उस दिन।
जाप मंगलवार को आरम्भ करे।
तामसिक भोजन इस दौरान न करे।
हनुमान जी के मन्त्रो का सम्पूर्ण त्वरित मनवांछित फल प्राप्त करने जे लिए पूरी तरह से ब्रमचार्य का पालन करे व राम जी नाम लेकर ,उनका ध्यान करने के बाद ही जाप शुरू करे ,व जब जाप पूर्ण हो प्रति दिन तो उसके बाद राम स्तुति, व राम सीता व लक्ष्मण जी का ध्यान व उनका जयकारा लगा कर ही प्रतिदिन के जाप का समापन करे
व जिस दिन आप का जाप सम्पुर्ण हो जाये पूरे विधि विदान से राम सीता जी आरती व राम परिवार का ध्यान व जयकारा लगा कर गरीबो में मीठा अवश्य बांटे अपने समर्थ अनुसार,
श्री हनुमान के 11 खास मंत्र और उनसे पूरी होने वाली खास मन्नतें इस प्रकार से है :
1,, यदि आप बल, ऊर्जा व शक्ति प्राप्त करना चाहते है, तो इस मंत्र का जाप करे:
ॐ महावीराय नम: -
2,,,,,यदि आप मानसिक एकाग्रता, बल और संयम बल, प्राप्त करना चाहते है, तो इस मंत्र का जाप करे:
ॐ योगिने नम:
3,, ,यदि आप मजबूत संकल्प शक्ति प्राप्त करना चाहते है, तो इस मंत्र का जाप करे:
ॐ दृढव्रताय नम:
4,,,,,यदि आप - सर्व ग्रहदोष शांति प्राप्त करना चाहते है, तो इस मंत्र का जाप करे:
ॐ सर्वग्रह विनाशिने नम:
5,,,यदि आप साहस और आत्मबल प्राप्त करना चाहते है, तो इस मंत्र का जाप करे:
ॐ शूराय नम: -
6 ,यदि आप सभी रोगों से मुक्ति , प्राप्त करना चाहते है, तो इस मंत्र का जाप करे:
ॐ सर्वरोगहराय नम: -
7 ,यदि आप और सुख प्राप्ति और सारे कलह से मुक्ति प्राप्त करना चाहते है, तो इस मंत्र का जाप करे:
ॐ शान्ताय नम: -
8,,,,यदि आप लंबा और स्वस्थ जीवन प्राप्त करना चाहते है, तो इस मंत्र का जाप करे:
ॐ चिरंजीविने नम: -
9 ,यदि आप ,देव कृपा और भक्ति प्राप्त करना चाहते है, तो इस मंत्र का जाप करे:
ॐ रामदूताय नम: -
10 ,यदि आप ,प्रसन्नता और सुख प्राप्त करना चाहते है, तो इस मंत्र का जाप करे:
ॐ प्रसन्नात्मने नम: -
11 ,यदि आप समृद्धि, वैभव और ऐश्वर्य प्राप्त करना चाहते है, तो इस मंत्र का जाप करे:
ॐ श्रीमते नम: -
12 यदि संपत्ति से जुड़ी समस्या हो तो इस मंत्र का जाप करेन।
ॐ मारकाय नमः ,
13 यदि नौकरी या रोजगार की समस्या हो तो इस मंत्र का का जाप करे।
ॐ पिंगाक्षाय नमः ,
14 यदि आप मान-सम्मान और यश पाना चाहते है इस मंत्र का जाप करे।
ॐ व्यापकाय नमः ,
15 महाबली हनुमान के संकटहारी मंत्र...
पहला मंत्र- ॐ तेजसे नम:।।
दूसरा मंत्र- ॐ प्रसन्नात्मने नम:।।
तीसरा मंत्र- ॐ शूराय नम:।।
चौथा मंत्र- ॐ शान्ताय नम:।।
पांचवां मंत्र- ॐ मारुतात्मजाय नमः।।
छठा मंत्र- ॐ हं हनुमते नम:।।
मंगलवार की शाम को महाबली हनुमान के सामने इन मंत्रों का कम से कम 108 बार या ज्यादा से ज्यादा आपकी जितनी क्षमता हो, उतनी बार जाप करें। मान्यता है कि ऐसा करने से आपके सभी संकट शीघ्र कट जाएंगे।
हम इसी तरह की videos निरंतर बनाते रहे इस उत्साह वरदन के लिए हमारे utube चैनल को सब्सक्राइब करे व वीडियो को लिखे अवश्य करे।
जय श्री राम
No comments:
Post a Comment